मनीला। एशिया पैसिफिक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी (APVAX) ने कहा कि वह अपने कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर रहे विकासशील सदस्य देशों को ‘तेजी से और न्यायसंगत समर्थन’ की पेशकश करेगा। एडीबी ने कहा कि एशिया और प्रशांत में कोरोना संक्रमण के 1.43 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
भारत- म्यांमार में मादक पदार्थ नियंत्रण पर 5वीं बैठक का हुआ आयोजन
एशियाइ विकास बैंक ने कोरोना वैक्सीन के उपयोग और वितरण के लिए नौ अरब डॉलर की सुविधा शुरू की है। इससे विकासशील सदस्य देशों को कोरोना वैक्सीन की खरीद और आपूर्ति में मदद मिलेगी। एडीबी ने इसकी घोषणा की है।
Dilip Kumar’s 98th Birthday: सायरा बानो ने कही ये बात
एडीबी के मुताबिक, विकासशील सदस्य देश अपने लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी में हैं। ऐसे में उनको टीकाकरण के लिए वित्तपोषण के साथ उचित योजनाओं की आवश्यकता होगी, ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को कुशलता के साथ पूरा किया जा सके। इसके अलावा एशियाइ विकास बैंक ने कहा कि एपीवैक्स हमारे विकासशील सदस्यों को इन चुनौतियों से निपटने, महामारी को दूर करने और आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा।