Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Covid19 : चीन जाएगी विशेषज्ञों की टीम, वायरस की शुरुआत का पता लगाएगी

कोरोना बना रहा है अपना शिकार Corona is making its prey

कोरोना बना रहा है अपना शिकार

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रमुख ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत का पता लगाने के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में चीन जाएगा। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य उन मूल स्थानों पर जाना है, जहां से मानव में संक्रमण का मामला सामने आया था और हमें पूरी उम्मीद है कि हम वैसा ही करेंगे।

Paytm से गैस बुक कराने पर मिल रहा है 500 रुपये का कैशबैक

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम हमारे चीनी सहकर्मियों के साथ काम करेगी और वे हमारे चीनी अधिकारियों की निगरानी में नहीं होंगे। रयान ने कहा कि दुनिया में टीका लगने की शुरुआत का जश्न होना चाहिए, लेकिन अगले तीन से चार महीने कठिन होने वाले हैं। बता दें कि कोरोना वायरस पहली बार दिसंबर 2019 में वुहान शहर में रिपोर्ट किया गया था। डॉक्टर माइकल रयान ने कहा कि चीन जाने वाले दल के लिए वहां क्वारंटाइन की व्यवस्था होगी।

मात्र 73 रुपये में बिकी इस उद्योगपति की 2 अरब डॉलर की कंपनी

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के वैश्विक मामलों का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा अमेरिका का है। रेयान ने संभावना जताते हुए कहा है कि पहले से ही मामलों में वृद्धि से निपटने वाले देशों में प्रसारण और तेज होगा। संयुक्त राज्य अमेरिका 1 करोड़ 73 लाखसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही 3 लाख 12 हजार से अधिक लोगों की जान भा चा चुकि है। अमेरिका के अलावा ब्राजील में 1 लाख 84 हजार और मेक्सिको में 1 लाख 16 हजार लोगों की मौतें हुई हैं।

Exit mobile version