Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौवंश भरा कंटेनर पकड़ा गया , तीन तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश में झांसी के बबीना थानाक्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को गौवंश से भरा एक कंटेनर पकडा और उसके साथ तीन गौवंश तस्कर भी गिरफ्तार किये।

पुलिस ने बताया कि बबीना थानाक्षेत्र पुलिस जब वाहन चेकिंग में लगी हुई थी उसी दौरान मुखबिर से एक कंटेनर में गौवंश भरे होने की सूचना मिली और यह भी पता चला कि कंटेनर झांसी की ओर आ रहा है, इस गौवंश को गौकशी के लिए अवैध रूप से मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने हाईवे पर कुशवाहा ढाबे के पास वाहन चेकिंग शुरू की।

इसी दौरान झांसी की ओर आते दिखे कंटेनर को रोककर ली गयी तलाशी में 35 बछड़े बरामद किये गये। जिस गाड़ी से गौवंश को ले जाया जा रहा था उसकी नंबर प्लेट भी बदली हुई थी । पुलिस ने अवैध रूप से गौवंश को ले जा रहे वाहन से तीन तस्करों सोहिल खान (18)पुत्र जमाल खान, मुनिम पुत्र नजीर निवासी जिला टोंक राजस्थान और माधू पुत्र ठाकुर निवासी स्योपुर जिला स्योपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि इस गौवंश को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। वह गौवंश को मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र तक ले जाते और जगह जगह पर नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी पास कराते । तस्करों के खिलाफ बबीना थाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने बताया आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी आवश्यकता पड़ने पर रासुका भी लगाई जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वही मौके पर पहुंचे हिंदूवादी नेता अंचल अड़जरिया ने कहा गोवंश की तस्करी करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस तरह के कार्यों में शासन-प्रशासन के जिन लोगों का सहयोग है उन पर भी पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए। अंचल अड़जरिया ने कहा कि जनपद में कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से गौ तस्करी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर सम्मिलित पुलिस कर्मियों का पता लगाकर उन्हें बर्खास्त कराए जाने की मांग की।

Exit mobile version