Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाय से कुकर्म का मुकदमा दर्ज, अभियुक्त की तलाश जारी

Cow

Cow

ललितपुर। जिले में पुलिस ने गाय (Cow) के साथ कुकर्म करते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार थाना जाखलौन क्षेत्र में गाय (Cow) के कुकर्म करने का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को थाना जाखलौन में आईपीसी और पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस वीडियो के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर ली गयी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गयी है। इसके लिये पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गयी हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Exit mobile version