Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Police Encounter

Police Encounter

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में मड़ियाहूं व रामपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेंड़ (Police Encounter) में 01 शातिर गौतस्कर घायल हो गया, उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर, 01 तमन्चा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 मिस कारसूत व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ़ अजय पाल शर्मा ने आज बताया कि क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मडियाहूं व थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति करीम नट पुत्र बिट्टू उर्फ जितू निवासी नटान बस्ती कुतुबपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर ईटाएं की तरफ कोई घटना को अन्जाम देने के लिए आ रहा है।

प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ विनय प्रकाश सिंह मय हमराही के पास पहुंच कर छिपकर देखा कि ईटाएं की तरफ से एक मोटरसाईकिल आ रही है। मोटरसाइकिल को रोका गया तो तेजी से मुड़कर हृदयपुर की तरफ भागने लगा मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि यही गौतस्कर है। तत्पश्चात पुलिस ने उसका पीछा किया तभी उसकी मोटरसाईकिल खेताबचढई मोड के दाहिने तरफ लगभग 100 मीटर अनियंत्रित होकर गिर गयी और उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।

जो थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गयी तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कार्रवाई (Police Encounter) करते हुए फायर किया गया, जिसमें गोली बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज हेतु तत्काल अस्पताल मडियाहूँ भेजा गया है। उसे खेताबचढई नहर पुलिया के पास बहद ग्राम खेताबचढई में गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की जामा तलाशी लिया गया तो कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मिस कारसूत व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर के बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version