Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय गौ तस्कर गिरफ्तार

Encounter

Encounter

जौनपुर। जिले के खुटहन व खेतासराय थाने की संयुक्त टीम ने एक अन्तर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को मुठभेड़ (Encounter) के दौरान घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ़ अजय पाल शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार देर रात थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह मय हमराही कर्मचारीगण व थानाध्यक्ष खेतासराय, चन्दन कुमार राय मय हमराही कर्मचारीगण की सहायता से चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखायी दिखायी। उसे रूकने को कहने पर भी वह भागने लगा। इसके बाद अन्तर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर को पोटरिया मोड़ गभिरन से मुठभेड़ (Encounter) के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त मो0 आजम उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी ग्राम पटैला जनपद जौनपुर के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल बरामद की गयी।

Exit mobile version