Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस से मुठभेड़ में गो तस्कर घायल

Police Encounter

police encounter

मुजफ्फरनगर।  छपार थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक गो तस्कर घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी भागने में सफल हो गया।

छपार थाना क्षेत्र में बसेड़ा-नन्हेड़ा मार्ग पर इंस्पेक्टर आशुतोष के नेतृत्व में सोमवार दोपहर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इतने में पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया।

पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गई। घायल युवक की पहचान शेर अली निवासी गांव भैंसरहेडी थाना छपार के रुप में हुई। वह शातिर गो तस्कर निकला।

क्रूरता! गाय के मुंह में डाला विस्फोटक, फट गया बेजुबान का जबड़ा

वह जनपद का टॉप 10 बदमाश है और जिला बदर है। इस समय छपार थाने में शेर अली की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। उस पर दो दर्जन मुकदमें दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान गो तस्कर का साथी सलमान फरार हो गया।

पुलिस ने घायल गो तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा, तीन कारतूस, दो कारतूस के खोखे और एक चोरी की बाइक बरामद हुई।

Exit mobile version