पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर गौ तस्करों ने हमला किया है। इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
रविवार को बीएसएफ ने एक बयान जारी कर बताया है कि शनिवार रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के छोटी जमुना नदी के पास आठ से 10 तस्करों को भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा की ओर मवेशियों के साथ बढ़ते देखा।
प्रदेश को योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री नहीं मिल सकता : स्वतंत्रदेव
सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने एकजुट होकर हमला कर दिया। इन लोगों ने एक बीएसएफ जवान को घेर कर लाठी-डंडे से मारा पीटा और फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने घायल जवान को हिली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।