Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोशाला में भूख से दम तोड़ रहे गोवंश, इलाज की भी नहीं व्यवस्था

Cows

Cows dying of hunger in the cowshed

सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 7 के टोला विशुनपुर में बने गोशाला में जिम्मेदारों की लापरवाही से आये दिन गोवंशीय (Cows) दम तोड़ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इसी गोशाला में दो तीन दिन पूर्व गाय ने बछड़े को जन्म दिया और जन्मे बछड़े को कुत्ते और कौवे नोच कर खाने लगे और जन्मे बछड़े की मृत्यु हो गई। यही नही इसके अलावा भी गांव के बाहर चकरोड के पास तीन मृतक गायों को ले जाकर फेका गया है। इस गोशाला में आये दिन गोवंशीय (Cows) पशुओं की मृत्यु आम हो गई है।

गोशाला में मरे हुए बछड़े की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य जहूर खा ने पहुचकर जायजा लिया ततपश्चात मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम अवगत कराया है कि जो भी गोवंशीय गोशाला में है तीन दिन से कुछ खाई नही है।

पूर्णागिरि धाम में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने लोगों को रौंदा; 5 की मौत

गोवंशीय को खाने के लिए चारे एव भूसे का कोई इंतजाम नही है। भूसा और चारा के नाम पर ग्राम प्रधान और सचिव पैसा निकाल कर बन्दर बॉट कर ले रहे हैं। जन्मे बछड़े की मृत्यु हो गई, यदि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी समझते बछड़े की मृत्यु नही हो पाती।

Exit mobile version