अयोध्य। प्रधानमंत्री की सभा के लिए पूर्वांचल के अनेकों गांव में किसानों की फसल काटी गई। चुनाव आयोग ने इस मामले में भी कार्यवाही नहीं किया। इसके पूर्व भाजपा नेताओं द्वारा लगातार नफरती बयानबाजी करने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने से भाकपा ने अपना विरोध दर्ज कराया था।
भाकपा से अयोध्या अयोध्या के प्रत्याशी सूर्य कांत पाण्डेय (Suryakant Pandey) की अगुवाई में चुनाव आयोग का पुतला जलाया गया। श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने मे निस्पक्षता नहीं बरत रहा है। चुनाव आयोग लगातार आचार संहिता का उल्लंघन की अनदेखी कर रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि चुनाव आयोग के कारण संसदीय व्यवस्था कमजोर होगी।
जिसके कारण लोगो का लोकतंत्र तथा व्यवस्था से मोहभंग होगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए यह एक खतरनाक संदेश होगा।जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है।
इस अवसर पर पार्टी राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी, शैलेंद्र सिंह, रामजीराम यादव, विक्रम निषाद, शफीक खान, अंकित पाण्डेय, विकास पाण्डेय, दीपक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।