भाकपा के राज्य सचिव एवं बेलदौर के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के कोरोना संक्रमण से निधन की खबर से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य राजनेताओं ने श्री सिंह के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। श्री कुमार ने सोमवार को यहां अपने शोक संदेश में कहा कि भाकपा बिहार राज्य कमेटी के सचिव एवं बेलदौर के पूर्व विधायक श्री सिंह के निधन का समाचार सुनकर वह दुखी हैं। वह एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजवादी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटों में 52,972 नए संक्रमित, 771 की मौत
बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पूर्व विधायक एवं भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन अत्यंत दुःखद है। अपने राजनीतिक जीवनकाल में वह किसानों और मजदूरों की प्रखर आवाज बने रहे। उनका ऐसे चले जाना एक शून्यता छोड़ गया है। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
श्री सिंह के निधन पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, “अभी-अभी एक हृदयविदारक खबर मिली कि भाकपा के बिहार राज्य कमेटी के सचिव सत्यनारायण सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। दिवंगत नेता के लिए ससम्मान श्रद्धांजलि तथा सभी कॉमरेड, प्रशंसक और परिवार के सदस्यों के प्रति शोक-संवेदना।”