लखनऊ। राजधानी में क्रेन से गाड़ी उठाने के नाम पर गुंडई की जा रही है। निजी कंपनी से साठगांठ कर नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस मनमानी पर उतारू है। क्रेन वालों की गुंडई का आलम यह है कि शुक्रवार को ड्राईवर समेत एक कार को उठाकर बूथ पर ले जाया गया।
ड्राईवर ने विरोध किया तो क्रेन चालकों ने पुलिस और नगर निगम वालों के साथ मिलकर जबरन उस गाड़ी के ड्राईवर से जुर्माना वसूल लिया। फिर गाड़ी छोड़ दी। इस मामले की जानकारी जब अफसरों को हुई तो अब वह मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
मामला शुक्रवार दिन का है। महानगर में एचडीएफसी बैंक के बाहर यूपी 72 डब्ल्यू 5298 पर ड्राईवर बैठा था। ड्राईवर का आरोप है कि तभी क्रेन चालक पहुंचा और गाड़ी को उठा लिया। जबकि ड्राईवर ने शोर मचाकर क्रेन चालक और मौजूद कर्मचारियों को इशारा किया। कार को क्रेन से नीचे उतारने को कहा। लेकिन कर्मचारियों ने उसकी एक न सुनी और कार उठाकर अपने बूथ पर ले जाकर खड़ी कर दी।
महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कार के ड्राईवर ने निगम कर्मचारियों से मिन्नतें की। लेकिन उन लोगों ने उसकी कोई बात ही नहीं सुनी। बल्कि उल्टा उससे अभद्रता करने लगे। कार ड्राईवर ट्रैफिक और नगर-निगम कर्मियों से कहता रहा कि वह गाड़ी में बैठकर किसी का इंतजार कर रहा था। यदि कहा होता तो गाड़ी वहां से हटा लेता। बहुत देर तक वह कर्मचारियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन कर्मचारियों ने उसका जबरन डेढ़ हजार रुपए का जुर्माना काटकर वसूल लिया।
अभियान के दौरान नगर निगम कर्मी राकेश तिवारी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कार सड़क किनारे खड़ी थी। उसमें चालक नहीं था, कार उठाते ही चालक आकर जबरन गाड़ी में बैठ गया था। कार चालक और उसका साथी कार्रवाई को लेकर कर्मियों से बदसलूकी कर रहे थे।
लापता बच्चे का शव खेत से बरामद, इलाके में फैली सनसनी
आरोपितों के खिलाफ होगी कार्रवाई-एसीपी ट्रैफिक
एसीपी ट्रैफिक विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि चालक गाड़ी में था तो कार उठाने का कोई औचित्य नहीं बनता है। यह नियम के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त शिकायत कर सकता है।
हो सकता था हादसा
जिम्मेदार नगर निगम कर्मी राकेश तिवारी ने बताया कि क्रेन द्वारा गाड़ी उठाते ही चालक जबरन कार में बैठ गया था। जिसके चलते कार समेत चालक को भी गाड़ी समेत उठाया गया है, जबकि इस तरह की कार्य प्रणाली से कोई हादसा भी हो सकता है। मामूली सी गलती से किसी की जान जोखिम में पड़ सकती है।