हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में किसी भी चीज की कोई कमी न रहे। मगर कई बार लाख कोशिशों के बावजूद इंसान अपने मन की हर इच्छा पूरी नहीं कर पाता। ऐसे में यदि आप अपने घर में क्रसुला-ट्री (Crassula-Tree) रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभ साबित होगा। यह एक बहुत ही सॉफ्ट और मुलायमदार पत्तियों वाला पौधा है। वास्तु और फेंगशुई दोनों के मुताबिक इसे घर में रखना शुभ माना जाता है। तो चलिए आज नजर डालते हैं क्रसुला-ट्री से जुड़े फायदों के ऊपर…
क्रसुला का पौधा
फेंगशुई और वास्तु शास्त्र दोनों के मुताबिक क्रसुला का पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है। क्रासुला का पौधा घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखने से यह आपके लिए बहुत शुभ साबित होता है। यदि आप इस पौधे को घर में रखते हैं तो जीवन भर आपको पैसे की कमी महसूस नहीं होती।
दुकान पर बढ़ाता है ग्राहक
क्रासुला का पौधा दुकान पर रखने से ग्राहकों की गिनती में वृद्धि होती है। मुलायम, फैलावदार और चौड़ी पत्तियों वाले इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती। इसे आप हफ्ते में 3-4 बार ही पानी दे सकते है। यह आपकी दुकान में लंबी-चौड़ी जगह भी नहीं घेरता इसलिए इसे आसानी से पौधे में लगाया जा सकता है।
पॉजिटिव एनर्जी
आप इस पौधे को चाहे घर में रखें या फिर अपनी कामकाज वाली जगह पर, यह पौधा घर और दुकान दोनों में पॉजिटिविटी लेकर आएगा।
तो ये थे क्रसुला-ट्री को घर और दुकान दोनों में रखने से मिलने वाले फायदे। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी धन की कमी न रहे तो आज ही इस पौधे को अपने घर ले आएं।