Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैच के बाद सीएम योगी से मिले सूर्य कुमार, मिला ये तोहफा

cm yogi

Cricket player Surya Kumar Yadav met CM Yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) से शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे सूर्य कुमार को बधाई दी। उन्होंने अपनी इस मुलाकात पर ट्वीट कर खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव के लिए कहा कि युवा और ऊर्जावान स्काई 360 डिग्री के साथ मुलाकात।

रामचरित मानस विवाद में मायावती की एंट्री, बोलीं- सपा ने फिर दिखाया वही राजनीतिक रंग

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व रविवार को राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था। मेहमान टीम न्यूजीलैंड को हरा कर भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टेडियम पहुंचे थे और खिलाड़ियों से मिलकर शुभाकामनाएं दी थीं।

Exit mobile version