भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाफ में कोरोना संक्रमण के कारण भारत और इंग्लैंड के मध्य पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया। मैनचेस्टर में होने वाले इस टेस्ट मैच के कैंसल के होने के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री की किताब के विमोचन के लिए लंदन में आयोजित समारोह पर सवाल उठने लगे हैं, चूंकि उसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ा गया था।
राजस्थान : राज्य में अब बेटियां भी खेल सकेंगी फुटबॉल और क्रिकेट
चौथे टेस्ट से पूर्व लंदन के एक पांच सितारा होटल में हुए उस समारोह के बाद रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल पॉजिटिव हो गए थे। पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाए गए।
दिल्ली में बंद हो जाएंगी सभी सरकारी शराब की दुकानें, ये है दिल्ली सरकार का प्लान
अब इस पूरे मुद्दे पर कोच रवि शास्त्री ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपना बचाव किया है और ‘मिड डे’ से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘पूरा यूके ओपन है, वहां पर कोई पाबंदी नहीं है। पहले टेस्ट से ही कुछ भी हो सकता था।’