Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ताजमहल पहुंची क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, सेल्फी लेने के लिए लग है लाइन

Cricket World Cup trophy

Cricket World Cup trophy

आगरा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राॅफी (Cricket World Cup Trophy)  आज ताजमहल (Tajmahal) पहुंची और यहां पर ट्राफी को रखकर वीडियो शूट किए गए।

पांच अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन से पहले आईसीसी ने प्रमोशन की तैयारी शुरू कर दी है। आयोजन में अब पचास दिन से कम समय रह गया है। ऐसे में इसके प्रमोशन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं।

इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ताजमहल में कुछ लोग हाथ में चमचमाती ट्राफी (Cricket World Cup Trophy) लेकर पहुंचे। इस ट्राफी को ताजमहल के वीडियो शूट प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया। ताजमहल में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी देखते ही लोगों में उत्सुकता फैल गयी।

जारी हुआ World Cup का नया शेड्यूल, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुक़ाबला

करीब एक घंटे तक ट्राफी (Cricket World Cup Trophy) को लेकर शूट चला। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि आईसीसी की ओर से उनसे ट्राॅफी के शूट को लेकर अनुमति मांगी गई थी। करीब एक घंटे तक शूटिंग चली। ताजमहल में शूट खत्म होने के बाद ट्राफी (Cricket World Cup Trophy) के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने के लिए पर्यटकों में होड़ लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को संभाला। लोगों ने दूर से ही फोटो और वीडियो शूट कराए।

Exit mobile version