Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट वर्ल्ड में पसरा सन्नाटा

Andrew Symonds

Andrew Symonds

नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के लिए यह साल अब तक बहुत ही दुखद रहा है, क्योंकि बीते 3 महीनों में उसने अपने तीन महारथी खिलाड़ियों को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। पहले रॉड मार्श का निधन, फिर शेन वॉर्न और अब एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की अचानक मौत से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस सदमे में हैं।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। वह अभी महज 46 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे टाउंसविले शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई। साइमंड्स खुद ही कार चला रहे थे। इस दौरान अचानक ही उनकी कार पलट गई, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

अब क्रिकेट जगत के इस दिग्गज खिलाड़ी के अचानक निधन से वर्ल्ड क्रिकेट में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। इसमें माइकल वॉन ने कहा कि साइमंड्स का निधन हो गया, यह बात हकीकत नहीं लग रही।

हरभजन सिंह ने कहा, ‘एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं। बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं।’ हरभजन सिंह के साथ साइमंड्स का 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ‘मंकीगेट’ विवाद हुआ था। यहां क्लिक कर जानिए क्या है ‘मंकीगेट’ विवाद?

चीन से छिनी AFC एशियाई कप 2023 की मेजबानी, ये है बड़ी वजह

टाउन्सविले शहर से 50 किमी दूर हुआ हादसा

बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात करीब 10:30 बजे एक हादसा हुआ था। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। साइमंड्स (Andrew Symonds) को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।

Exit mobile version