नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उप-विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना है। सीएसके के लिए इस आईपीएल सीजन में सुरेश रैना और हरभजन सिंह का नहीं होना बहुत बड़ा झटका है।
आकाश चोपड़ा ने चुना केकेआर की टीम, टूर्नामेंट प्लेऑफ में पहुंचने के है प्रबल दावेदार
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ पर डीन जोन्स ने कहा, ‘रैना का इस बार प्लेइंग XI में नहीं होना बहुत बड़ी चिंता होगी, वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बैटिंग करते हैं।
राजनाथ सिंह बोले-आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेगी नई शिक्षा नीति
सीएसके के लिए मुश्किल यह हो सकती है कि उनके ज्यादातर बल्लेबाज दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं। उन्हें टीम में कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत है खासकर तब जब वो लेग स्पिनर के खिलाफ खेल रहे हों और गेंद बाहर की ओर जा रही हो।’