Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेप के आरोप में अरेस्ट हुआ दिग्गज क्रिकेटर, बोर्ड ने भी किया निलंबित

Cricketer Haider Ali arrested on rape charges

Cricketer Haider Ali arrested on rape charges

पाकिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज हैदर अली (Haider Ali) बलात्‍कार के आरोप में इंग्‍लैंड में गिरफ्तार हो गए हैं। यह घटना पाकिस्‍तान शाहीन के हाल ही में संपन्‍न इंग्‍लैंड दौरे के दौरान की है। 24 वर्षीय हैदर पाकिस्‍तान ए टीम का हिस्‍सा हैं। इस मामले में एक्शन लेते हुए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज को जांच पूरी होने तक अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया है।

ग्रेटर मैनचेस्‍टर पुलिस ने सोमवार को पाकिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज हैदर अली (Haider Ali) के खिलाफ बलात्‍कार की रिपोर्ट प्राप्‍त करने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा, “हमने 24 साल के शख्‍स को गिरफ्तार किया है। यह आरोप है कि मैनचेस्‍टर के परिसर में 23 जुलाई 2025 को घटना हुई थी। शख्‍स इस समय जमानत पर है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच होगी।” टेलीकॉम एशिया स्‍पोर्ट्स के मुताबिक, ‘हैदर को बेकेनहम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया, जहां शाहीन एमसीएसएसी के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे।’

इंग्‍लैंड में पुलिस ने जांच के इस चरण में संदेह के घेरे के कारण क्रिकेटर का नाम नहीं लिया। सूत्रों की माने तो यह पाकिस्‍तानी मूल की लड़की के खिलाफ बलात्‍कार का मामला है। जानकारी मिली है कि हैदर अली (Haider Ali) को जमानत पर रिहा करने से पहले उनका पासपोर्ट जब्‍त कर लिया गया है। वहीं, पीसीबी का कहना है कि उन्हें इस मामले और जांच के बारे में जानकारी दी गयी है। बोर्ड ने हैदर को जांच पूरी होने तक निलंबित किया। इंग्‍लैंड में वह अपनी खुद की कार्यवाही करेंगे।

बता दें कि पाकिस्‍तान शाहीन टीम का इंग्‍लैंड दौरा 17 जुलाई से शुरू हुआ था और 6 अगस्‍त को समाप्‍त हुआ है। इस दौरान टीम ने 2 तीन दिवसीय मुकाबले और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कप्‍तान सउद शकील और हैदर (Haider Ali) के अलावा अधिकांश खिलाड़ी घर लौट चुके हैं। हैदर अली भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने 2020 में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्‍होंने दो वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया।

Exit mobile version