लखनऊ। बंथरा पुलिस ने किशोरी के साथ छेडख़ानी करने के आरोप में आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी बंथरा ने बताया कि इलाके में रहने वाले 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने रविवार को ग्राम रामचौरा बंथरा निवासी सुभाष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़ता का आरोप था कि आरोपित ने उसके साथ छेडख़ानी की। विरोध करने पर गाली-गलौच की और उसके साथ मारपीट की थी और भाग निकला था।
दहेज की बात को लेकर पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को बनी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।