Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शेयर की अपनी तस्वीर, लग रहीं बेहद क्यूट

खेल डेस्क.   इन्डियन वुमेन क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना जब क्रिकेट के मैदान पर ब्लू जर्सी में खेलने निकलती है तो सभी की निगाह उनसे नही हटती. लेकिन वो अपनी आम जिंदगी में भी उतनी ही खुबसूरत दिखती है. स्मृति मंधाना इस वक़्त दिवाली के मौके पर अपने पर ही है और अपने घरवालों के साथ दिवाली सेलेब्रेट कर रही है. स्मृति ने इस ख़ास मौके पर अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

यूपी: WHO ने की राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना

छोटी दिवाली और धनतेरस के मौके पर फैन्स को स्मृति का एथनिक अंदाज देखने को मिला. स्मृति ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं.’ इस तस्वीर में वो पीले रंग का सलवार-सूट पहनीं हुईं है. साथ ही हरे रंग का दुपट्टा भी काफी जच रहा है.

हर क्रिकेट फैंस उनकी स्माइल का दीवाना है. उनकी इस तस्वीर को काफी लाइक्स मिल रहे हैं. हाल में स्मृति यूएई से लौटी हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टेलब्लेजर्स टीम को पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का खिताब दिलाया था. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने 49 गेंदों ने 67 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.

Exit mobile version