Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अरविंद केजरीवाल की नहीं कम हो रही मुश्किलें, दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास पहुंची क्राइम ब्रांच

7 MLAs left AAP party before Delhi elections

15 AAP councillors resigned

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी केजरीवाल को नोटिस देने उनके घर पहुंची है। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम कल भी नोटिस देने के लिए केजरीवाल के घर पहुंचे थे।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2।0 चलाने की कोशिश कर रही है और AAP के 7 विधायकों को 25 करोड़ रुपए का लालच देकर दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश की। बीजेपी ने इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। इस मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दिया गया है।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के घर एसीपी क्राइम ब्रांच पहुंचे हैं और वो नोटिस पर्सनली अरविंद केजरीवाल को देना चाहते हैं और उनकी ही रिसीविंग चाहते हैं। जब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद पर्सनल तौर पर नोटिस रिसीव नहीं करेगे तब तक क्राइम ब्रांच की टीम सीएम हाउस पर मौजूद रहेगी।

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को छह महीने की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर से जुड़े सूत्रों का बड़ा दावा है कि मुख्यमंत्री ऑफिस नोटिस लेने को तैयार है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी CM ऑफिस को रिसीविंग नहीं दे रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल को ही नोटिस देने की बात कह रही है।

कल भी केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के घर गई थी क्राइम ब्रांच

बीते दिन भी क्राइम ब्रांच की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची थी। दिल्ली पुलिस के नोटिस में केजरीवाल से उनकी ओर से लगाए गए आरोपों के सबूत देने को कहा गया है। पुलिस दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर भी गई थी, लेकिन न तो केजरीवाल मौजूद थे और न ही आतिशी मिलीं। पिछले हफ्ते केजरीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया था कि उनकी पार्टी के सात विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया था। बीजेपी ने तुरंत उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया।

केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने किया था लंबा-चौड़ा पोस्ट

इस बारे में सीएम केजरीवाल भी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में आप के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों बीजेपी ने हमारे दिल्ली के 7 MLA से संपर्क किया और कहा कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 विधायकों से बात हो गई है। बाकी बचे हुए विधायकों से भी बात कर रहे हैं। साथ ही उन्हें बताया था कि हमारे सभी MLAs ने बीजेपी के ऑफर को ठुकरा दिया है।

बीजेपी ने पुलिस को दी शिकायत

आतिशी और केजरीवाल के इन्हीं आरोपों के खिलाफ प्रदेश की भाजपा टीम ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सीपी से मुलाकात कर शिकायत दी थी। भाजपा ने आप विधायकों को भाजपा द्वारा प्रलोभन देने के कथित फर्जी आरोपों की एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी। साथ ही बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत कुछ संदर्भ दिए थे।

Exit mobile version