Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Encounter

Encounter

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामपुर थाने की पुलिस और एक 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी के साथ हुई मुठभेड़ (Police Encounter) में अपराधी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल,एक तमंचा 315 बोर जिसके चैम्बर मे एक खोखा फसा हुआ तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ़ अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष रामपुर चन्दन कुमार राय व रामपुर पुलिस द्वारा शनिवार की रात एक पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि रामपुर पुलिस टीम को रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बरसठी रोड़ रामपुर से रात चोरी हुई बाइक को एक व्यक्ति बेचने के लिये भदोही की तरफ से आ रहा है। अगर आप लोगों द्वारा जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।

इस सूचना थाना रामपुर पुलिस टीम ने धनुहाँ तिराहे पर उक्त व्यक्ति का आने का इंतजार लगी कि कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल तेजी से आती हुई दिखाई दी। कुछ पास आने पर पुलिस बल ने बाइक सवार को टार्च से रुकने का इशारा किया कि अचानक बाइक की रोशनी मे पुलिस बल को देखकर अपराधी अपनी गाड़ी धनुहाँ तिराहे से सुरेरी की तरफ मोड़कर भागने लगा। थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया जाने लगा कि बीच रास्ते में नहर पुलिया की तरफ मुड़ाते समय वह गाड़ी सहित गिर गया। पुलिस वालों से घिरता देख उसने पुलिस पर गोली चला दी जो थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया।

गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम दीपक यादव पुत्र महादेव यादव निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर जिसके चैम्बर मे एक खोखा फसा हुआ तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल दीपक को प्राथमिक उपचार सी.एच.सी.रामपुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका लाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दीपक एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न स्थानों में कल 12 मुकदमे पंजीकृत हैं साथ ही वह फरार अपराधी है जिस पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।

Exit mobile version