मुजफ्फरनगर । शामली जिले के भवन थानाक्षेत्र में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (arrested) किया और उसके कब्जे से ए के 47 (AK 47) राइफल, 1300 कारतूस, चार मैगजीन और एक कार बरामद की।
शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान एक कार रोकी और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उससे एक ए के 47 राइफल, 11300 कारतूस और चार मैगजीन बरामद हुई।
मिश्रा के अनुसार पुलिस ने हथियारों के साथ कार में मौजूद अपराधी अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अनिल उत्तर प्रदेश में आपराधिक गिरोह चलाने वाले संजीव जीवा के गिरोह का सदस्य है और करीब सात वर्ष पहले मुजफ्फरनगर अदालत में सुनवाई के दौरान विक्की त्यागी की हत्या में अनिल कथित तौर पर शामिल था।