Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर ढेर, 50 हजार का था इनामी

Notorious criminal Balram Thakur killed in encounter

Notorious criminal Balram Thakur killed in encounter

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने शनिवार शाम कुख्यात अपराधी और अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य बलराम ठाकुर (Balram Thakur) को मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया है। बलराम ठाकुर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दो दिन पहले ही उसने गाजियाबाद में मदन स्वीट्स और एक लोहे के कारोबारी से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

मुठभेड़ वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास पर हुई है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बलराम (Balram Thakur) ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच स्वॉट टीम प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने मुठभेड़ में एनकाउंटर को अंजाम दिया है। बलराम ठाकुर की तलाश लंबे समय से की जा रही थी और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे। बलराम के साथ मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं।

शनिवार (20 सितंबर 2025) की देर शाम पुलिस को दुजाना गैंग के कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर (Balram Thakur) की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत बदमाश को पकड़ने के लिए टीम तैयार की। पुलिस टीम जब वेव सिटी क्षेत्र में बने अंडरपास के पास पहुंची तो वहां पर बलराम ठाकुर ने पुलिस वैन को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में पुलिस के वाहन को नुकसान हुआ है साथ ही तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत जवाबी फायरिंग शुरू की और बलराम को मार गिराया।

Exit mobile version