Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालदीव में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Arrested

Arrested

पिथौरागढ/नैनीताल। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले 10 साल से फरार था।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह के अनुसार आरोपी नीरज पांडे निवासी बेलकोट, पट्टी उपराड़ा पाठक, बेरीनाग पर आरोप है कि उसने मालदीव में नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों से कई लाख रुपये हड़प लिये थे। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2014 में पिथौरागढ़ के नैनी सैनी के रहने वाले कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 406 और 420 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया था। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी को पुलिस कार्यवाही की भनक लग गयी और वह फरार हो गया। तब से वह फरार रहा।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की ओर से वर्ष 2016 में उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी गयी। इसी के साथ ही वर्ष 2017 में न्यायालय ने उसे मफरूर घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 20000 का इनाम घोषित कर दिया।

श्री सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश देती रही लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। आखिरकार विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम को सफलता मिली और आरोपी को बिहार के पटना के दानापुर बाजार से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। आरोपी को आज पिथौरागढ़ में अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version