Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में चुनाव जीतने वाले आधे से अधिक विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) जीतने वाले आधे से अधिक विधायकों (MLAs) के खिलाफ आपराधिक मुकदमे (Criminal Cases) चल रहे हैं।

चुनाव सुधार से जुड़ी शोध संस्था एडीआर की नवनिर्वाचित विधायकों की पृष्ठभूमि के विश्लेषण से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में 51 प्रतिशत अर्थात 403 में से 205 नवनिर्वाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इनमें से 39 प्रतिशत (158) विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न अदालताें में चल रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा के नवनिर्वाचित 403 विधायकाें में समाजवादी पार्टी (सपा) के सर्वाधिक 64 प्रतिशत विधायक ऐसे जीत कर आये हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 255 और सपा के 111 उम्मीदवार जीते हैं।

यूपी में हमने कराया दंगा और भयमुक्त चुनाव : सीएम योगी

सपा के विजयी विधायकों में 71 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं जबकि इनमें से 48 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। इसके अलावा सपा गठबंधन के सहयोगी दल रालोद के 88 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे और 63 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे लंबित हैं।

यह चुनाव छलिया बनाम बलिया का : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के जीते विधायकों में से पांच के खिलाफ हत्या, 29 के खिलाफ हत्या का प्रयास और छह के खिलाफ महिलाआें के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक समृद्धि के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक काफी मजबूत हैं। प्रदेश के 403 में से 366 विधायक (91 प्रतिशत) करोड़पति हैं। इनमें से सपा के 90, रालोद के 88 और बसपा के शत प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। गौरतलब है कि बसपा के उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में एक एक विधायक चुना जा सका है। वहीं पांच राज्यों (गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) में भाजपा के कुल जीते 356 विधायकों में से 320 (90 प्रतिशत) करोड़पति हैं।

Exit mobile version