मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय मोतिहारी का है, जहां सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े डीटीओ कार्यालय के कर्मी को गोली मार दी। गोलीबारी की घटना में डीटीओ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूटपाट के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, डीटीओ कर्मी विकास सिंह सोमवार सुबह अपने घर से सिवान ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान, कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित बेलवा माधो पर अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोटवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी को अस्पताल पहुंचाया।
जम्मू की डोगरा चौक में संदिग्ध बैग बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि, लूट के दौरान डीटीओ कर्मी को गोली मारी गई है। फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक सीवान डीटीओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर पद पर कार्यरत है।
परिजनों ने विवाद से किया इंकार
वहीं, घटना के बाद कोटवा पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई जारी है। घटना की सूचना मिलते ही डीटीओ कर्मी के परिजनों और गांव में कोहराम मच गया है. परिजन आनन-फानन निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि डीटीओ कर्मी का पूर्व से किसी से कोई विवाद नहीं है।