Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

त्योहारों पर संकट : किसान आंदोलन के चलते 13 ट्रेनें निरस्त, इतनी बीच रास्ते से चलेंगी

किसान आन्दोलन से कई ट्रेन निरस्त Many trains canceled due to farmer movement

किसान आन्दोलन से कई ट्रेन निरस्त

नई दिल्ली। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसकी वजह से यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है। इसके चलते त्योहारों पर घर जाने के लिए भी लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जीडीपी में अगले प्रोत्साहन पैकेज में छोटी अवधि वाली ढांचागत परियोजनाओं पर जोर

रेलवे ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को चार नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है।

होम लोन बंद करवाने पर जुर्माना वसूली नहीं RBI

इनके अलावा गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें बीच रास्ते तक चलेगी। यह ट्रेनें अंबाला और सहारनपुर से वापस की जाएगी। अंबाला-अमृतसर के बीच कैंसिल रहेगी।

ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल

-गाड़ी संख्या 02054-53 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04623 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04656 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 23 व 30 अक्तूबर
-04655 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 24 व 31 अक्तूबर
-02231-32-लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04888 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 21 अक्तूबर से 5 नवंबर तक
-04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल 25 से 4 नवंबर तक
-04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 26 व 30 अक्तूबर
-05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल 27 व 3 नवंबर
-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक

ये ट्रेनें बीच रास्ते से होगी वापस

-02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल अंबाला तक
-02925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर अंबाला तक
-03307-08 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस अंबाला तक
-04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर तक
-02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर तक
-02357 कोलकत्ता-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक
-05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक
-09025 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक
-02355 पटना-ज्म्मूतवी स्पेशल सहारनपुर तक
0-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल सहारनपुर तक

अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम, हरि मोहन ने बताया कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों को कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। चार नवंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें सहारनपुर से होकर गुजरने वाली काफी ट्रेनें शामिल है। 4 नवंबर के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version