देश की बिग बजट फिल्म बाहुबली के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। उनकी इस फिल्म के लिए लोगों की उत्सुक्ता सातवें आसमान पर है। बता दे फिल्म के सुपरस्टार्स Jr NTR, राम चरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) के चाहने वाले फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी लेकिन कोरोना काल को देखते हुए कुछ भी निश्चित कह पाना मुश्किल है।
Birthday Special: राव रमेश के जन्मदिन पर जारी हुआ KGF 2 का फर्स्ट लुक
लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि मूवी क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने आज ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म को भारतीय भाषाओं समेत विदेशी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में बताया है कि फिल्म को किन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकेगा। तरण आदर्श ने एक ग्राफिक शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा- “हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ के अलावा आर आर आर इंग्लिश, पुर्तगाली, कोरियन, तुर्की और स्पैनिश भाषाओं में भी रिलीज होगी। हालांकि फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं।”