Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमिका की हत्या करने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Arrested

arrested

रायबरेली। प्रेमिका के हत्यारों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ में दो हत्यारों के के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि बीती एक जनवरी को बछरावां थाना क्षेत्र के एक गांव के पास कुएं से महिला का शव बरामद किया गया था। बाद में महिला की शिनाख्त सलमा के रूप में हुई थी।

शिनाख्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी को भी लगा दिया था। बुधवार की रात बछरावां से महाराजगंज जाने वाली रोड पर रामपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार एसओजी को आती हुई नजर आई। जैसे ही पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, वैसे ही कार से उतरकर दो लोग मोहर्रम अली व सिराज अली भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो दोनों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया।

इस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। फायरिंग में दोनों को पैर में गोली लगी और वहीं पर गिर पड़े। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सिराज अली के मृतक महिला से आठ साल पुराने संबंध थे और महिला सिराज अली पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी से सिराज अली अपने साथी मोहर्रम अली व अनिल यादव के साथ मिलकर महिला को कार से बैठाकर घुमाने के बहाने ले गए और कार के अंदर ही रस्सी से उसका गला घोंट दिया।

गला घुटने से भी हत्यारों का मन नहीं भरा तो उन्होंने चाकू से उस महिला का गला काटकर शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने उनके पास से महिला के एक झुमका, अंगूठी, दो कान के झाला, बिछिया व सिराज अली के पास से 315 बोर का तमंचा और मोहर्रम अली के पास से 12 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version