लखनऊ। हजरतगंज थाना की पुलिस और क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम ने सोमवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। अभियुक्त ने जाली दस्तावेज के जरिए साठ लाख रुपये की ठगी की थी।
पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मूलरूप से देहरादून का रहने वाला मुकेश सक्सेना है। यहां पर वह इंदिरानगर कुंज अपार्टमेंट में रह रहा था। उसने अनीता नाम की महिला को एक कंपनी के नाम का जाली दस्तावेज बनाकर टेंडर दिलाने के नाम पर साठ लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया।
महिला ने मुकेश के खिलाफ संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। पुलिस ने अभियुक्त मुकेश को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायायल के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।