सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मे सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस चैकिंग के दौरान हुयी मुठभेड़ (Encounter) में 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा विपिन टांडा ने बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान दो बदमाशो ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर एक बदमाश को गोली लगी तथा दूसरा बदमाश जंगल में भागने में सफल रहा । घायल हुआ बदमाश मीरहसन गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। वह हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है।
श्री टांडा ने बताया कि पकड़े गय बदमाश पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है। यह सहारनपुर जिले में चार गम्भीर घटनाओं में वांछित था। पूछताछ के दौरान इसने बताया कि पूर्व मे इसके गिरोह के कई बदमाश पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके है जो जेल में है। यह गिरोह यमुनानगर से नदी पार करके सहारनपुर में घटनाओं को अंजाम देता रहा है।