गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह अपराधी मुरादनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस की गोली से घायल भी हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा जला हुआ तार व हथोड़ा बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ इरज राजा ने बताया कि चेकिंग के दौरान खिमवती लिंक रोड पर संदिग्ध अवस्था में आते हुए एक युवक को रुकने का इशारा किया। जब यह युवक नहीं रोका तो पुलिस ने उसे चेतवानी दी।
इसी दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की ओर से चली गोली से वो घायल हो गया। बदमाश का नाम सलीम उर्फ गिच्ची है, जो निकटवर्ती गांव नेकपुर साबित का रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।