Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ 25 हजार का इनामी पिंकू यादव

Police Encounter

police encounter

फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने रविवार सुबह एसओजी और सर्विलांस की सयुंक्त टीम के सहयोग से 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी पिंकू यादव को मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सुबह पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश देवेंद्र उर्फ पिंकू यादव मारा गया। पिंकू मूलरूप से कन्नौज जिले के ग्राम प्रानपुर पलौरा का निवासी था और पिछले छह सालों से कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर में मकान बनाकर रह रहा था। उसके परिवार में एक पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी बच्चों के साथ लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है।

पिंकू ने बीते बरसों चंदपुरबगांव के ही कोटेदार रामनरेश तिवारी की हत्या कर उनके शव को आवास विकास कॉलोनी के नाले में फेंक दिया था। पिंकू पटियाली क्षेत्र के एसडीएम हत्याकांड का भी मुख्य आरोपित है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि रविवार को तेड़ीकोन के निकट पुलिस का पिंकू यादव से सामना हो गया। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल पिंकू को लेकर सीएससी कायमगंज पहुंची, जहां डॉ. विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल पिंकू को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में डॉक्टर मनोज पांडे ने घायल का उपचार किया और इस दौरान पिंकू की मौत हो गई। गोली लगने से कोतवाली कायमगंज के उप निरीक्षक राजेश कुमार और एसओजी के सिपाही सचिन चौहान भी घायल हो गए हैं।

Exit mobile version