मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाने की अपराधियों की टॉप-10 सूची में शामिल बदमाश सूरज को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को तमंचे के साथ गिरफ्तार (arrested) कर लिया। सूरज के विरुद्ध खिलाफ लूट, चोरी, नशे के अवैध कारोबार, गैंगस्टर के मुकदमे सिविल लाइंस के अलावा ठाकुरद्वारा और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
थाना सिविल लाइन एसएचओ सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात महिला एसआई दीपिका मलिक टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि शातिर बदमाश सूरज तमंचा लेकर आदर्श कॉलोनी ने सोनकपुर फ्लाईओवर की तरफ जा रहा है।
सूचना पर महिला एसआई ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख आरोपित सूरज वहां से उल्टे पांव भागने लगा, जिसे टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बकौल पुलिस तलाशी लेने पर आरोपित सूरज निवासी आदर्श कालोनी के पास से 312 बोर का एक तमंच और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपित सूरज किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था।
सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया आदर्श कालोनी निवासी आरोपित सूरज थाने का हिस्ट्रिशीटर है और थाने के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल है। उसके खिलाफ ठाकुरद्वारा, सिविल लाइंस और उत्तराखंड के रामनगर में लूट, चोरी, नशे के सामान की तस्करी, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट के सात मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सिविल लाइंस की महिला उपनिरीक्षक दीपिका मलिक के अलावा कॉन्स्टेबल राहुल राठी, राधारमण, सुनील कुमार, अंकित कुमार, हरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।