Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टॉप पहनते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

crop top

crop top

पिछले कुछ सालों से क्रॉप टॉप (Crop top ) का फैशन इस कदर छाया हुआ है कि वेस्टर्न से होते हुए अब इसने ट्रेडिशनल वेयर्स में भी अपनी अच्छी-खासी जगह बना ली है। स्कर्ट के अलावा ब्राइड्स अब इन्हें लहंगे के साथ भी इसे कैरी करने लगी हैं। लेकिन अगर आप इसमें परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो इसे खरीदते या बनवाते समय कलर, फैब्रिक और स्टाइल के अलावा एक और बात का खासतौर से ध्यान रखना है और वो है अपने बॉडी शेप का। जिसके बारे में आज हम बात करेंगे।

बैली फैट से हैं परेशान और इस वजह से क्रॉप टॉप नहीं पहन रहीं तो ये ट्रिक आएगी आपके बेहद काम। इसके साथ आप हाई वेस्ट लहंगा पहनें। इसे आप अपनी रिब केज से पहनें जिससे आपको मिले स्लिम लुक।

अगर आप काफी दुबली-पतली हैं और आपका पेट फ्लैट है, तो आप क्रॉप टॉप को खुलकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। बस परफेक्ट लुक के लिए सिल्क जैसे हैवी फैब्रिक वाले क्रॉप टॉप चुनें। इससे आपका लुक और ज्यादा उभर कर सामने आएगा। फ्लेयर्ड क्रॉप टॉप या लहंगा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

ऐसी फिगर पर हैवी एम्बेलिशमेंट वाली क्रॉप टॉप अच्छी लगेगी। लेकिन इसके साथ प्लेन या मिनिमल वर्क वाला लंहगा पहनें। नेकलाइन की बात करें तो हाई नेक वाली क्रॉप टॉप आप पर ज़्यादा जंचेगी। नेकलाइन पर अगर एम्ब्रॉडरी या एम्बेलिशमेंट हो, तो नेकलेस पहनना अवॉइड करें। हैवी इयररिंग्स काफी रहेगी।

ऐसी लड़कियां हमेशा लाइटवेट फैब्रिक वाली क्रॉप टॉप चुनें। हैवी फैब्रिक से आपका लुक सही लगेगा। मिनिमल वर्क या सिंपल डिज़ाइन्स वाली टॉप्स पहनें। इसके साथ हैवी वर्क या एम्बेलिश्मेंट वाले लंहगे पहनें जिससे सबकी नज़र आपके लहंगे पर जाए। हाई नेकलाइन वाली क्रॉप टॉप अवॉइड करें।

Exit mobile version