Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कत्था व्यापारी के घर से मिला करोड़ो की नकदी सीज, तीन लॉकर भी सील

ED Raid

ED Raid

कानपुर। कत्था कारोबारी (katha trader) शिशिर अवस्थी के यहां मारे गए आयकर छापे (IT Raid) में एक करोड़ एक लाख रुपये की नकदी मिली है। कोई दस्तावेज न दिखा पाने पर नकदी सीज कर दी गई है। इसके अलावा पांच करोड़ से अधिक के अंडर बिलिंग के साक्ष्य मिले हैं।

वहीं एक साल के अलावा बीते सालों के दस्तावेज (बिल बुक, बहीखाते आदि) भी नहीं मिले हैं। इससे बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका जताई जा रही है। कत्था कारोबारी के स्वरूप नगर स्थित आवास, नयागंज, मोती मोहाल और काहूकोठी स्थित कार्यालय और गोदाम में मंगलवार सुबह आयकर टीमों ने छापा मारा था।

दो गुटखा कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

एक टीम उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में भी जांच करने पहुंची थी। पहले दिन कारोबारी के प्रतिष्ठान से 65 लाख रुपये कैश मिले थे। तीन लॉकर सील किए गए थे। देर रात तक चली जांच में यह रकम एक करोड़ पार कर गई। सूत्रों के अनुसार कारोबारी लंबे समय से अंडर बिलिंग कर रहा था। जांच में यह भी पता चला है कि पहले कारोबारी बड़े पान मसाला ब्रांडों को कत्था सप्लाई करता था, लेकिन कोरोना से पहले बंद कर दिया था।

चार दिन पहले हुई पार्टी में आए थे अदनान सामी

छापे से चार दिन पहले कत्था कारोबारी ने एक बड़ी पार्टी की थी। इसमें मशहूर सिंगर अदनान सामी आए थे। प्राइवेट पार्टी में शहर के तमाम रईस भी शामिल हुए थे। ऐसे में ये पार्टी भी जांच के दायरे में आ गई है। अदनान उस दिन दो और पार्टियों में शामिल हुए थे।

Exit mobile version