Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन

सुभाष चंद्र बोस की जयंती birth anniversary of Subhash Chandra Bose

सुभाष चंद्र बोस की जयंती

 

लखनऊ। आजाद हिन्‍द भगत संगठन की ओर से सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ करवाया। प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों में प्रथम स्थान खुशनूर, द्वितीय स्थान रोशनी व तीसरे स्थान वंशिका ने सफल्‍ता हासिल कर स्वर्ण, रजत व कांस पदक पर बाजी मारी। इसके साथ ही चौथे स्थान पर नितिका पाल, पांचवे स्थान पर प्रिया मिश्रा व छठे स्थान निहारिका रहीं।

पुरुष क्रॉस कंट्री रेस में अमन रजा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी

पुरुष क्रॉस कंट्री रेस में अमन रजा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। वहीं द्वितीय स्थान पर दिव्यांशु मिश्रा, तृतीय स्थान पर शोएब अली, चतुर्थ स्थान पर दुर्गेश ने, पंचम स्थान आशुतोष पाल ने और छठे स्थान पर रामप्रकाश ने जीत हासिल की। सभी प्रतिभागियों को इस अवसर पर ट्रैकसूट, टी-शर्ट, मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम में अम्भुज शुक्ला, गोविंद सहाय गुप्ता, धीरेंद्र शुक्ल, अभिमन्यु, मुकेश पाल, अतुल सिंह, अजित अवस्थी, विनीत सिंह यादव, अवधेश तिवारी, आशीष कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version