उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल के चालान से नाराज भीड़ ने लाठी डण्डों से पीट कर एक दरोगा व तीन सिपाहियों को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम नीवकरोरी नगला बाले मोड़ मार्ग पर उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा, सिपाही रवेन्द्र यादव, दीपक चौधरी व दिव्यांश के साथ शाम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना नम्बर वाली एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को चेकिंग दल ने रोका।
इस पर गुस्साए युवक मोटरसाइकिल छोड़कर चले गए और करीब 20 लोगों के साथ लाठी-डण्डे लेकर आये। इन सभी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें सभी पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC के पूर्व अध्यक्ष मोहन शर्मा कार्यकर्ताओं संग BJP में शामिल
घायल पुलिस कर्मियों को समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने तीनों सिपाहियों को फर्रूखाबाद के डॉ0 राममनोहर लोहिया अस्तपाल के लिये रेफर कर दिया।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीओ सोहराब आलम ने अस्पताल पहुॅचकर घायल पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी करते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दी।