लखनऊ में सोमवार सुबह से शाम तक पुलिस लाइन, सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय निराला नगर, मनकामेश्वर मन्दिर सहित विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ पड़ी। मनकामेश्वर मन्दिर में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीधे टीकाकरण पर ख़ुशी जाहिर की।
मनकामेश्वर मन्दिर पहुंचे यासीन, अनीसा खातून, मो.खालिद ने सार्वजनिक टीकाकरण में भाग लेते हुए मंदिर परिसर में बने बूथ पर टीका लगवाया। उन्होंने सीधे टीकाकरण की सुविधा मिलने पर कहा कि बीते एक माह से वह प्लाट बुक करने के लिए परेशान थे। आज वहां आए और आधार कार्ड दिखाने के बाद उन्हें टीका लगा दिया गया।
उन्होंने कहा इसके लिए वह मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्या गिरी और लखनऊ जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। यह टीकाकरण कार्यक्रम आगे भी चला तो वह अपने साथियों और परिजनों को इसके बारे में जागरूक कर टीकाकरण के लिए भेजेंगे।
…और रामपुर तिराहा कांड का दंश साथ ले गयी कद्दावर कांग्रेस नेता
निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में टीकाकरण की व्यवस्था में लगे रास्वसं के सेवा विभाग के भाग सेवा प्रमुख दीनानाथ ने कहा कि सुबह से शाम तक 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 100 लोगों का टीकाकरण हुआ है। 45 और उसके ऊपर आयु के लोगों का टीकाकरण क्रमशः चल रहा है। इसे आगे भी चलाए जाने की संभावना है लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों के परिवारी जनों सहित पुलिस विभाग से जुड़े विभिन्न लोगों ने मौके पर अपना टीका लगवाया।
कैबिनेट की बैठक बुलाकर CM योगी ने तय की मंत्रियों की जिम्मेदारी
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में भी कोरोना का खतरा टला नहीं है और इसको देखते हुए सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है, वह अपने टीकाकरण को कराना सुनिश्चित करें।