Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमृत फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़, रक्तदान करने में लोगों में दिखा जोश

blood donation camp

blood donation camp

अमृत फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय अशोक कुमार शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर  कोरोना काल में समस्त दिवंगत आत्माओं की याद में रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन स्थान डी ब्लॉक मार्केट राजाजीपुरम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कोरोना  के दौरान दिवंगत आत्माओं स्वर्गीय विजयलक्ष्मी , स्वर्गीय अशोक कुमार शुक्ला, स्वर्गीय गुरुचरण सिंह, स्वर्गीय रविंदर कौर पर स्थानीय निवासियों द्वारा फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस क्रम में रक्तदान शिविर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ चिकित्सकों की टीम ने 52 यूनिट एकत्रित किया साथ ही कारवां फाउंडेशन की टीम द्वारा 55 नेत्रदान के फॉर्म भरवाए गए अमृत फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला बताया गया कि फाउंडेशन द्वारा लगातार सेवा कार्य कर रही है।

गत वर्ष में भी  कोरोना (COVID-19)  काल में मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण किया गया था। वीरेंद्र शुक्ला महामंत्री अमृत फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि किसी के रक्त देने से किसी एक का जीवन बच सकती है इससे बड़ा सकून किसी दान से नहीं मिलता है।

इस मौके पर रविंद्र शुक्ला द्वारा सिविल हॉस्पिटल की टीम एवं कारवां फाउंडेशन की टीम का आभार व्यक्त किया। सौरभ शुक्ला द्वारा सहयोगी टीम जिन्होंने महादान में अपना सहयोग दिया जिनकी बदौलत शिविर संपन्न हुआ धन्यवाद व्यक्त किया।

संदीप सिंह धीरू राजाजीपुरम कल्याण मंच, कारवां फाउंडेशन से संतोष, संजीव कृष्ण त्रिपाठी वार्ड मेंबर वार्ड संख्या 81 एवं परमथम सेवा संस्थान से तनुज तिवारी, पूर्व पार्षद जितेंद्र उपाध्याय, डी ब्लॉक महासंघ से गुलशन सचदेवा, स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर सोसाइटी ब्रहम प्रकाश अवस्थी राजू रस्तोगी खुशीराम कृपाशंकर, आकाश मिश्रा अध्यक्ष राजाजीपुरम जन कल्याण समिति।

अमृत फाउंडेशन अरविंद कुमार शुक्ला रविंद्र कुमार शुक्ला वीरेंद्र कुमार शुक्ला सौरव शुक्ला मनोज शुक्ला मोनू मधु शुक्ला आरती शुक्ला सुनीता शुक्ला जितेंद्र बाजपेई जितेंद्र कुशवाहा अनुज तिवारी ने सहयोग किया।

 

Exit mobile version