Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस MLA श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ का उपद्रव, पुलिस फायरिंग में दो की मौत

भीड़ का उपद्रव

कांग्रेस MLA श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ का उपद्रव

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ ने हमला किया है। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया। इसके अलावा आवास के बाहर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है।

इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को, जिसे कथित तौर पर विधायक के भतीजे ने किया है। उपद्रव में दो की मौत की खबर भी आई है।

आरोप है कि विधायक के भतीजे की पोस्ट आपत्तिजनक और भड़काऊ थी। इसके कारण ही उपद्रव भड़का है। मामला बढ़ने के बाद पोस्ट डीलीट कर दी गई है। विधायक के घर पथराव भी किया गया है और नारेबाजी भी की गई है। बताया गया है कि इलाके में माहौल तनाव पूर्ण हो गया है।

सीएम योगी ने प्रभु अवतरण पर की सभी के जीवन में सफलता एवं समृद्धि की मंगलकामना

यह है पूरा मामला

सामने आया है कि कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने पैगंबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विधायक के घर तोड़फोड़ की।

इस मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा, “मामले की जांच हो रही है, लेकिन तोड़फोड़ से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया है और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात अचानक बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ कुछ उपद्रवियों ने विधायक के आवास पर तोड़-फोड़ किया। घर के बाहर आगजनी भी की गई। उपद्रव बढ़ने पर तुरंत ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर नियंत्रण पाने के लिए जुट गए।

ऋषिकेश और बमकेश पांडे ने जय हिंद गाने के साथ इंडियन आर्मी को दिया ट्रिब्यूट

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उपद्रव चरम पर था। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। भीड़ ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास के साथ ही बेंगलुरु ईस्ट के केजे हाली पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया है।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि उपद्रवियों के साथ हुए संघर्ष में 50 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। इसके साथ ही स्थिति नियंत्रण के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू घोषित किया गया है।

Exit mobile version