नई दिल्ली। सोशल मीडिया मीडिया आजकल आम लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है और इसमें कितनी ताकत है। इसकी बानगी गुरुवार को दिल्ली के मालवीय नगर में देखने को मिली। दिल्ली के मालवीय नगर में एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के साथ ढाबा चलाता है, जिसका नाम ‘बाबा का ढाबा’ है, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके ढाबे पर कोई खाना खाने नहीं आता था।
एक यूट्यूबर उनकी छोटी सी दुकान पर पहुंचा तो वह पूरी कहानी सुनाते हुए रो पड़े। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और देश से कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद उनकी दुकान में खाना खाने के लिए लाइन लग गई। इतनी भीड़ को देख बुजुर्ग कपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई। ट्विटर पर #BabaKaDhaba टॉप ट्रेंड कर रहा है। दिल्ली में लोग उनकी दुकान में लोग पहुंच रहे हैं और मदद कर रहे हैं।
https://twitter.com/VasundharaTankh/status/1313881005179064320
क्या है ढाबा खोलने की वजह?
कांता प्रसाद और बादामी देवी कई सालों से मालवीय नगर में अपनी छोटी सी दुकान लगाते हैं। दोनों की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है। कांता प्रसाद बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी है। लेकिन तीनों में से कोई उनकी मदद नहीं करता है। वह सारा काम खुद ही करते हैं और ढाबा भी अकेले ही चलाते हैं।
कांता प्रसाद पत्नी की मदद से सारा काम करते हैं। वह सुबह 6 बजे आते हैं और 9 बजे तक पूरा खाना तैयार कर देते हैं। रात तक वह दुकान पर ही रहते हैं। लॉकडाउन के पहले लोग यहां खाना खाने आया करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी दुकान पर कोई नहीं आता है। इतना कहकर वह रोने लगते हैं।
यूट्यूबर गौरव वासन ने इस बुजुर्ग जोड़े का वीडियो शेयर किया है। उनके चैनल ‘स्वाद ऑफिशियल’ पर 6 अक्टूबर को यह वीडियो डाला गया था, जहां से यह तेजी से वायरल हो गया। ट्विटर पर इस वीडियो को वसुंधरा नाम की यूजर ने भी 7 अक्टूबर को शेयर किया था। वहां से ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्स ने इस बुजुर्ग कपल के लिए आर्थिक मदद मांगी तो लोगों ने बढ़-चढ़कर दान किया। गुरुवार दोपहर बाद तक इस शख्स के खाते में 2 लाख रुपये से ज्यादा की डोनेशन आ चुकी थी। वीडियो वायरल करने वाले शख्स ने बुजर्ग कपल के साथ एक और वीडियो बनाकर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
इस वीडियों में लोगोंं से अपील की गई है कि वे अब बुजर्ग कपल के लिए और डोनेशन न करें। उनके पास 2 लाख रुपये से ज्यादा की डोनेशन पहुंच गई है। वह इतने डोनेशन से काफी खुश हैं, इनसे उनकी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाएंगी। साथ ही वीडियो में बुजुर्ग कपल ने लोगों से अपील की है वे किसी और जरूरतमंद की आर्थिक मदद करें।
.@RICHA_LAKHERA .@VasundharaTankh .@sohitmishra99 .@sakshijoshii .@RifatJawaid .@ShonakshiC .@TheDeshBhakt Visited "Baba Ka Dhaba" n hv done d needful to bring SMILE on their faces as promised. Will take care of them n I am starting a drive 2 take care of similarly placed people. pic.twitter.com/S9A94AmJxK
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) October 8, 2020
वीडियो देख आप नेता सोमनाथ भारती 8 अक्टूबर को बाबा का ढाबा में पहुंचे और बुजुर्ग कपल की मुस्कुराहट वाली तस्वीर शेयर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बाबा का ढाबा पर पहुंचा और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद की।