Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CRPF ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, बरामद IED किया निष्क्रिय

demolished naxalite camp

demolished naxalite camp

सुकमा जिले के केरलापाल के पोंगाभेज्जी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को गुरुवार को सर्चिंग पर रवाना किया गया था।

मौके पर पंहुचकर जवान जैसे ही घेराबंदी कर आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को देखकर अपना कैंप छोड़ भागे खड़े हुए। कैंप की सर्चिंग में नक्सलियों द्वारा रखे गये आईईडी और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से मिला डिस्चार्ज

बरामद आईईडी को जवानों ने मौके पर विष्फोट कर निष्क्रय कर नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है। सुकमा एसपी कन्हैया लालध्रुव ने इसकी पुष्टि की है।

Exit mobile version