सुकमा जिले के केरलापाल के पोंगाभेज्जी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को गुरुवार को सर्चिंग पर रवाना किया गया था।
मौके पर पंहुचकर जवान जैसे ही घेराबंदी कर आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को देखकर अपना कैंप छोड़ भागे खड़े हुए। कैंप की सर्चिंग में नक्सलियों द्वारा रखे गये आईईडी और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से मिला डिस्चार्ज
बरामद आईईडी को जवानों ने मौके पर विष्फोट कर निष्क्रय कर नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है। सुकमा एसपी कन्हैया लालध्रुव ने इसकी पुष्टि की है।