Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IED बम निष्क्रिय करते समय हुए ब्लास्ट से घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमान्डेंट शहीद

Deputy Commandant Martyr

डिप्टी कमान्डेंट शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट से कल घायल सीआरपीएफ के डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार का देर रात राजधानी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

राज्य के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ की 208 कोरबा बटालियन को कल किस्टाराम के कांसानाला के पास आईईडी बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बटालियन की टीम ने डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार ने मौके पर पहुंच कर बम बरामद किया।

बम निष्क्रिय करते समय फट गया,जिसमें डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

AIMIM के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला

श्री कुमार को घायलावस्था में कल शाम लाकर राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां देर रात उन्होने दम तोड़ दिया।

शहीद डिप्टी कमान्डेंट को आज माना विमानतल के निकट स्थित माना चौथी बटालियन में श्रद्दाजंलि आर्पित की गई।पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।

शहीद डिप्टी कमान्डेंट उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी थे। उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम रवाना किया जा रहा है।

Exit mobile version