Site icon
24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पारिवारिक कलह के चलते CRPF जवान ने पत्नी की हत्या करने के बाद की आत्महत्या

जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित घरौता में रविवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने परिवार में हुए कलह के बाद अपनी सर्विस राइफल से पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी और अपनी साली को घायल कर खुद को भी गोली मार ली।

पुलिस ने यहां बताया कि जम्मू क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के अधिकारी ने रविवार तड़के परिवार के सदस्यों के साथ हुई बहस के बाद अपनी पत्नी दीप्ति रानी (35) की हत्या कर दी और साली को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

हिजबुल ने जितेंद्र सिंह समेत कई नेताओं को दी धमकी, कहा- राजनीति नहीं छोड़ी तो….

उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिश्तेदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद जवान की आठ वर्षीय बेटी सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि उसने अपनी बेटी पर भी गोलियां चलाईं, गनीमत यह रही कि वह बच गई।

कुदरत का कहर : मिर्जापुर में बिजली गिरने से चार महिलाओं समेत पांच की मौत

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ अधिकारी की पहचान सीटी / जीडी मदन सिंह चिब के रूप में हुई है, जो कि सेक्टर मुख्यालय से जुड़े थे। इस बीच सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version