श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने गुरुवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम के सीआरपीएफ के 79 वीं बटालियन कैंप में जवान के आत्महत्या करने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बल के अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो अमर जोती नाम का जवान खून से लथपथ मिला।
कलयुग में पार्थिव शिवलिंग पूजन का है विशेष महत्व: स्वामी भवानीनन्दन यति
इसके बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सभी तरह की कानूनी और चिकित्सीय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जवान के शव काे केरल में उसके पैतृक स्थान भेजा जाएगा।