Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CRPF की ट्रेनिंग से वापस लौटा जवान, अपने गुरु को दी 1 रु गुरु दक्षिणा

guru dakshina

guru dakshina

पटना। हर गुरु (Guru) को खुशी होती है जब उसका पढ़ाया हुआ स्टूडेंट सफल होता है, लेकिन वो खुशी कई गुना अधिक तब बढ़ जाता है जब वह गरीब परिवार का होनहार बच्चा हो और अपनी मेहनत और लगन के बल पर भारत सरकार में सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत हो।

आपको बताते चलें कि बिहार राज्य के रोहतास जिले के ईशरपुरा गांव के रहने वाले शहेंद्र सिंह  काफी ही मेधावी और लगनशील विद्यार्थी रहे हैं, CRPF में जॉब के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखा है और CTET भी  क्वालीफाई है , इनके पास सरकारी शिक्षक बनने का भी मौका है, वैसे वर्तमान में यह CRPF में कार्यरत है,

शहेंद्र एक परिवारिक सदस्य के रूप में मेरे सानिध्य में पढ़ाई करते थे और सबसे बड़ी खासियत इनका यह था कि वह अपने जूनियर को भी पढ़ाते थे।

यूपी बोर्ड में सफल विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं

सरकारी नौकरी मिलने के बाद शहेंद्र सिंह के कंधे पर पूरे परिवार चलाने का दायित्व भी है जिन्हें वह बखूबी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। शहेंद्र आप पर हमें काफी गर्व है आपके माता पिता को सलाम है, आप और आपका पूरा परिवार हमेशा खुश रहे यही दुआ करते हैं।

Exit mobile version