केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने से धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सीआरपीएफ के मुंबई कार्यालय में ईमेल के जरिए धमकी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, मेल में धार्मिक स्थान जैसी जगह पर हमले की बात कही गई है। सीआरपीएफ मुख्यालय में एक धमकी भरा ईमेल आने के बाद हड़कंप मच गया है।
शाह को पहले भी मिली धमकी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गणतंत्र दिवस पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरधना विधायक संगीत सोम समेत कई बड़े नेताओं को मारने की बात भी पत्र में लिखी गई थी।
We have forwarded the email to the concerned agencies of Maharashtra and the Centre. They are working on it and we will work as per their instructions: Kuldiep Singh, CRPF DGP on threat mail pic.twitter.com/i3faDTKBcR
— ANI (@ANI) April 6, 2021
यूपी की सीमा में दाखिल होगा मुख्तार का काफिला, STF ADG कर रहे मॉनटीरिंग
सीएम योगी को पहले भी मिली धमकी
यूपी के सीएम योगी को भी जान से मारने की धमकी कई बार मिल चुकी हैं। इसी वर्ष जनवरी में मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी डायल 112 के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था कि “24 घंटों के भीतर जान से मारेंगे, खोज सकते हो तो खोज लो, एके-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा” मैसेज के बाद पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया था। ज्ञात हुआ आरोपी नाबालिग था। आईबी के अलर्ट के बाद सीएम योगी को लगातार जान से मारने की धमकी के मद्दनजर उन्हें Z+ सिक्योरिटी दी गई है।